Adventure Destination: साहसिक सफर

Adventure Destination: बिजनेस या ऑफिस के कामकाज से बोर हो गए हो या फिर थक गए हो । और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो , तो अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ एडवेंचर डेस्टिनेशन पर जाना चाहिए । पूरी दुनिया में घूमने या टुरिज़म के लिए हजारों खूबसूरत डेस्टिनेशन है लेकिन भारत में भी सैकड़ों ऐसे स्थान है । जहां जाकर आप अपनी थकान दूर करने के साथ ही इन्जॉय कर अपने सफर को यादगार बना सकते है ।

आपको साहसिक या एडवेंचर करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके ।

तो चलिए ऐसे एडवेंचर सफर पर जहां आप रिलेक्स और रिफ्रेश होकर इन्जॉय कर सकते है । अपने ट्यूर को यादगार बनाने के लिए , चुनिये किसी Adventure Destination को |

Adventure Destination के लिए रोमांचक स्थान

Rishikesh ऋषिकेश

Adventure Destination

ऋषिकेश स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन के साथ -साथ एडवेंचर के लिए भी प्रसिद्ध है। यहाँ आप रिवर राफ्टिंग , माउन्टेन बाइकिंग , वाटरफाल ट्रेकिंग , बँजी जम्पिंग और फ्लाइंग फॉक्स का भरपूर मजा ले सकते है । आप वहाँ धार्मिक स्थानों का भी आनंद ले सकते है । पूरे दिन की रोमांचक यात्रा के बाद गंगा किनारे सकुन महसूस करेंगे यहाँ जाकर आपको काफी शांति मिलेगी ।

ऋषिकेश एडवेंचर पसंद करने वाले टयूरिस्ट के लिए एक बहुत अच्छी जगह है । ऋषिकेश में विशेष रूप से राफ्टिंग के लिए भारी संख्या में पर्यटक आते है । यह कुछ प्रमाणित आपरेटर है , जो राफ्टिंग के लिए अच्छी सुरक्षा उपलब्ध कराते है

Manali मनाली

Adventure Destination

गर्मी के मौसम में मनाली किसी स्वर्ग से कम नहीं है । गर्मी में एडवेंचर के लिए बेहतर स्थान है । मनाली में आप पैराग्लाइडिंग , राफ्टिंग , ट्रेकिंग , स्कीइंग एवं हाईकिंग आदि का लुफ्त उठा सकते है । और सफर को यादगार बना सकते है । यदि आप कोई एडवेंचर करते है तो सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें ।

Goa गोवा

गोवा में वैसे तो सभी तरह के टयूरिस्ट जाते है । गोवा अपने आप में मल्टीपर्पज डेस्टिनेशन है । लेकिन गोवा में रोमांचक यात्रा का मजा ले सकते है । यहाँ आप स्कूबा डाइविंग , गो -कार्टिंग , फिशिंग के साथ -साथ डॉल्फिन के साथ अठखेलियाँ का भरपूर आनंद उठा सकते है ।

गोवा में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स हमेशा से पर्यटकों और साहसिक काम करने वाले लोगों को आकर्षित करते है । आप यहाँ पर काइट सर्फिंग , जेटस्की बम्पर राइड स्नोकर्लिंग , पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग आदि साहसिक खेलों का मजा ले सकते है ।

Leh – Laddakh लेह – लद्दाख

Adventure Destination

गर्मियों में लेह – लद्दाख रोमांचक सफर हेतु बेहतरीन स्थान है । लेह -लद्दाख माउन्टेन बाइकर्स के बीच बेहद फेमस है । यहाँ पर आप व्हाइट वाटर राफ्टिंग का लुफ्त भी उठा सकते है ।

लेह -लद्दाख की घाटियों में काभी खत्म न होने वाली सड़कों पर बाइक चलाने का लुफ्त ही कुछ ओर है । साथ में बर्फ से लड़े पहाड़ों का अद्भुत नजारा मजे को दुगुना कर देता है । यह सोचकर ही रोमांच , उत्साह , जोश , और जज्बा पैदा हो जाता है । अगर आप मनाली से लेह तक बाइक यात्रा करे तो आप हिमालय की हरी भारी पहाड़ियों , घुमावदार और खतरनाक रास्तों के रोमांचपूर्ण सफर का आनंद उठा सकते है । इस दोरान आपको हिमालय के सोंदार्य को करीब से देखने का मोका मिलेगा ।

Spiti स्पीति

स्पीति – हिमाचल प्रदेश का पूरा स्पीति क्षेत्र बहुत ही शांत स्थान है । यह समुद्र तल से लगभग 12500 फिट की ऊंचाई पर स्थित है । यहाँ ट्रेकिंग , हाईकिंग और वाटर राफ्टिंग का आप भरपूर मजा उठा सकते है । यहाँ प्राचीन मठ में जाकर अलौकिक आनंद की अनुभूति भी कर सकते है ।

Jim Carbet जिम कार्बेट

जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत में सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है । यहाँ पेड़ों की सेकड़ों प्रजातियाँ , 500 से अधिक पक्षियों , जंगली जानवरों की 50 प्रजाति के अलावा सरिसर्प की 25 से अधिक प्रजातियाँ रहती है । इस नेशनल पार्क के पास कई साहसिक खेलों का मजा ले सकते है ।

यह उत्तराखंड में स्थित है जो दिल्ली से 226 किमी की दूरी पर स्थित है ।

Leave a comment