Mount Abu : तपते रेगिस्तान में सुहानी ठंडक, पड़ती है सैलानियों की भीड़, खूबसूरत हिल स्टेशन है माउंट आबू

खूबसूरत हिल स्टेशन है माउंट आबू

अरावली पहाड़ों की हरियाली के बीच स्थित, माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुखद जलवायु के लिए जाना जाता है। यह समुद्रतल से 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। माउंट आबू तपते रेगिस्तान में सुहानी ठंडक देता है , खूबसूरत झरने, झीलें, जंगल, मंदिर, दिलवाड़ा जैन मंदिर और नक्की झील सैलानियों का मन मोह लेती है जो शांत और रोमांटिक कपल्स के लिए हनीमून डेस्टिनेशन है । यहाँ सैलानियों की भीड़ लगी रहती है ।