Kasauli : कसौली हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद कसौली घूमने के लिए सुन्दर जगह मानी जाती है। कसौली की खूबसूरती इस कदर फेमस है कि यहां हर महीने हजार से भी अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। आप भी गर्मियों में कसौली का मजा लीजिए।
ब्रिटिश शासन कल में निर्मित कसौली में दिल्ली और दिल्ली के आसपास के साथ -साथ , देश – विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। ये शिमला से करीब 60 किलोमीटर दूरी है। आप भी भीड़-भाड़ और शोर- शराबे से दूर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ यहाँ सुकून के पल बिता कर अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।
कसौली कैसे पहुंचें ?
दिल्ली से कसौली पहुंचना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप सड़क, ट्रेन या फिर हवाई मार्ग से भी कसौली पहुंच सकते हैं। दिल्ली से कसौली के लिए कश्मीरी गेट बस स्टैंड से नियमित समय पर बस चलती है।
सड़क मार्ग द्वारा – कसौली सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला और शिमला आदि शहरों से निजी गाड़ी से भी कसौली पहुंच सकते हैं। दिल्ली से कसौली की दूरी करीब 287 किमी है।
हवाई मार्ग द्वारा– कसौली के सबसे पास में चंडीगढ़ हवाई अड्डा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि कई बड़े शहरों से यहां पहुंच सकते हैं। चंडीगढ़ हवाई अड्डा से कसौली की दूरी लगभग 70 किमी है।
कसौली घूमने का सही समय (Best Time To Visit Kasauli)
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत हसीन वादियों में स्थित कसौली में घूमने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं। गर्मियों के मौसम में यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। सर्दियों के मौसम में भी देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में यहां घूमने जाना खतरे से खाली नहीं अतः सावधानी अवश्य रखें ।
कसौली में घूमने की जगहें (Kasauli places to visit)
कसौली में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और सुन्दर स्थान मौजूद हैं। इन वादियों में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ खूब लोग घूमने के लिए आते हैं। हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। गर्मी से लेकर ठंड तक यहां पूरे साल सैलानियों का आना जाना लगा रहता है।
हनुमान मंदिर (Monkey Point Kasauli)
कसौली में सबसे ऊंचा स्थान है हनुमान मंदिर (मंकी पॉइंट) , यहां पहाड़ों का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है। यहां एक हनुमान मंदिर भी है। कहा जाता है कि संजीवनी बूटी लेने गए हनुमानजी ने यहां अपना पाँव रखा था। इसे मंकीपॉइंट भी कहते है। यहाँ से पूरे कसौली का अद्भुत नजारा देख सकते है । इसके साथ ही यहां से बर्फ से ढकी चोटियों के मनमोहक दृश्यों को देख सकते हैं।
क्राइस्ट चर्च (Christ Church)
कसौली की सुन्दर वादियों में मौजूद क्राइस्ट चर्च एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इस खूबसूरत चर्च का निर्माण करीब 1853 में अंग्रेजों द्वारा किया गया था। पहाड़ों के बीच में मौजूद क्राइस्ट चर्च की स्थापत्य भी सैलानियों को काफी आकर्षित करती है। कसौली में घूमने के लिए कई पॉइंट्स हैं। जिसमें से क्राइस्ट चर्च भी प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। अंग्रेजों द्वारा इस चर्च को बनवाया गया था। यहां का शांत माहौल सेलानियों को पसंद आता है।
सनसेट पॉइंट (Sunset Point Kasauli)
कसौली की खूबसूरती में कोई जगह चार चांद लगाने का काम करती है, तो उसका नाम सनसेट पॉइंट है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां एक साथ हजारों पर्यटक इस दृश्य का नजारा देखने पहुंचते हैं। कसौली जाएं तो सनसेट पॉइंट जरूर धूमने जाएं। यहां आपको एकदम सुकून और शांति मिलेगी। यहां आप चिड़ियों की चहकने की आवाज सुन पाएंगे और ठंडी हवा को महसूस कर पाएंगे।
गुरुनानक देव गुरुद्वारा ( Gurudwara )
कसौली के धार्मिक स्थलों में गुरु नानक देव जी गुरुद्वारा भी शामिल है। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
भगवान कृष्ण का मन्दिर ( Krishna Temple )
यहां एक भगवान कृष्ण का मंदिर भी है। इस मंदिर को यूरोपीय और भारतीय वास्तुकला पर बनाया गया है यहां भी काफी पर्यटक घूमने आते हैं।
मॉल रोड ( Mall Road )
कसौली का मॉल रोड भी बेहद खूबसूरत और प्रसिद्ध है। यहां आप शॉपिंग कर सकते हैं। मालरोड पर कई दुकानें और रेस्टोरेंट भी हैं।
एडवेंचर गतिविधियां ( Adventure activities )
आप कसौली में एडवेंचर गतिविधियां जैसे – राइडिंग, रोप-वे, ट्रैकिंग, लॉन्ग ड्राइव और खूबसूरत वादियों का मज़ा ले सकते हैं। यहां के सुहावने मौसम को देखकर मन मंत्रमुग्ध हो जाएगा। कसौली की ट्रिप को बेहद यादगार बना सकते है।
कसौली में ठहरने के लिए होटल और रिसॉर्ट
हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख हिल स्टेशन होने के कारण कसौली में एक से एक बेहतरीन होटल और रिसॉर्ट मौजूद है। इसके अलावा यहां ऐसे कई होमस्टे भी मौजूद हैं, जहां बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। कसौली में आप करीब 1000 रुपये के रूम बुक करके स्टे कर सकते हैं। इन होटल्स, होमस्टे या गेस्ट हाउस में खाने-पीने की भी अच्छी सुविधा मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें –