बाली इंडोनेशिया के द्वीप समूह में सबसे प्रसिद्ध द्वीप में से एक है। बाली इंडोनेशिया का एक मात्र द्वीप है जिसमें अधिकांश हिंदू रहते हैं। उनको बाली हिंदुओं के नाम से जाना जाता है। बाली बेहद खूबसूरत जगह है शादी के बाद हर शादीशुदा कपल हनीमून सेलिब्रेट करने बाली जाना चाहता है। यहां की मस्त नाइटलाइफ, संस्कृति, लोग और ठहरने की जगह भारतीय पयर्टकों को बहुत आकर्षित करती हैं। यदि आप भी बाली ट्रिप का मन बना रहे हैं तो बाली में कई ऐसी रोमांटिक जगहें हैं जो आपको रोमांचित कर देगी तो जानते है Bali : बाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बारे में –
बाली कैसे पहुंचे – How To Reach Bali
आप भारत के प्रमुखों शहरो मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से इंडोनेशिया के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। इंडोनेशिया का Ngurah Rai International Airport से बाली की दूरी लगभग 82 किलोमीटर हैं।
बाली का मौसम – Bali Weather
अप्रैल से अक्टूबर में शुष्क मौसम के दौरान, तापमान आमतौर पर 80-90°F (27-32°C) के बीच होता है और आर्द्रता अपेक्षाकृत कम होती है, इस दौरान अक्सर अच्छी और ठंडी हवा चलती है जो बहुत सुखद होती है। यह पर्यटकों के लिए बाली की यात्रा का सबसे लोकप्रिय समय है।
बाली की यात्रा का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bali
बाली पर्यटन स्थल की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर के बीच का माना जाता हैं।
बाली में घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
1. उलुवातु मंदिर – Uluwatu Temple
उलुवातु मंदिर द्वीप के सबसे लोकप्रिय मंदिर में से एक हैं। यह मंदिर हिंद महासागर के शानदार दृश्य के साथ एक चट्टान पर स्थित है. कहा जाता है कि यह मंदिर द्वीप को बुरी शक्तियों से बचाता है। इस मंदिर में केवल हिंदू को ही प्रवेश मिलता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता किसी को भी आकर्षित कर सकती हैं। पर्यटक उलुवातु में समुद्री लहरों का लुत्फ़ उठाते हैं। यहां का केक डांस प्रदर्शन भी काफी लोकप्रिय हैं। यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का दृश्य बड़ा सुहाना होता है।
2. उबुद – Ubud
उबुद को यहां की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है। यह बाली में सबसे महत्वपूर्ण संग्रहालयों का घर है, जिसमें उबुद के नेका कला संग्रहालय और इसमें व्यापक संग्रह शामिल हैं जिनमें बाली पेंटिंग भी हैं। उबुद में हर दिन संगीत और नृत्य कार्यक्रम होते हैं अगर आपको संगीत और नृत्य कार्यक्रम देखने हो तो बाली में उबुद अवश्य जाना चाहिए।
3. तनाह लोट – Tanah Lot
तनाह लोट बाली के सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। यह लंबे समय से बालिनी पौराणिक कथाओं का एक अभिन्न अंग रहा है। पुरा तनाह लोट मंदिर बाली के छह पूजनीय कार्डिनल मंदिरों में से एक है। तनाह लोट मंदिर सागर की देवी को समर्पित है। चट्टानों के किनारे पर स्थित होने के कारण मंदिर लुभावने दृश्यों को प्रस्तुत करता हैं। बाली की यात्रा पर आने वाले पर्यटक पुरा तनाह लोट मंदिर घूमने अवश्य आते हैं।
4. नुसा दुआ – Nusa Dua
नुशा दुआ तीन द्वीप का समूह है। बाली का रोमांटिक स्थान नुसा दुआ ऐसे पर्यटकों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय हैं जोकि अपने साथी के साथ एकांत में इन्जॉय करना चाहते हैं। बाली में हनीमून मनाने वाली सबसे अच्छी जगहों में नुसा दुआ का नाम शामिल हैं। इसके अलावा नुसा दुआ में पर्यटक आरामदेह स्पा, कपल्स के लिए कैंडल-लाईट डिनर, स्नॉर्कलिंग, गोल्फ कोर्स, सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग जैसे कई वाटर स्पोर्ट पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। अगर आपको स्कूबा डाइविंग पसंद है तब आपको यह जगह बहुत ही पसंद आने वाली है।
5. सेमिन्याक – Seminyak
सेमिन्याक एक छोटा सा शहर है बाली का मशहूर पर्यटन स्थल सेमिनिअक शानदार नाईट लाइफ और खरीदारी के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां पर पांच सितारा भोजनालय, शानदार स्पा और होटल हैं, यह शहर दुनिया भर के यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। सेमिनिअक पर्यटन स्थल की ओर पर्यटक अपने आप ही खिचे चले आते हैं।
6. कान्ग्गु – Canggu
बाली में घूमने वाली जगहों में खास कान्ग्गु पर्यटन स्थल एक तटीय गाँव हैं। जोकि सभी प्रकार के पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थान साबित होता हैं, खास कर ऐसे सैलानियों के लिए जो शांति की तलाश में हैं। कान्ग्गु में सर्फिंग, समुद्री लहरों, सनराइज और सनसेट का नजारा और तैराकी का अपना अलग ही आनंद हैं।
7. माउंट बत्तूर – Mount Battur
माउंट बत्तूर एक सक्रिय ज्वालामुखी है जिसमें एक गांव और एक झील भी आया हुआ है। इसके पहाड़ से बहुत ही सुंदर सूर्योदय को देख सकते हो और इसके चढाई को चढ़ने में आपको करीब 2 घंटे लगेंगे। चढाई को चढ़ते समय आप बीच-बीच में थोड़ा सा आराम भी कर ले। नौ प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक, पुरा उलुन दानू बत्तूर भी यही आया हुआ है और दिलचस्प बात ये है कि ये ज्वालामुखी कई बार सक्रिय हो जाता है।
8. बाली सफारी और मरीन पार्क | Bali Safari and Marine Park
यहां बाली सफारी और मरीन पार्क, नगुराह राय हवाई अड्डे से एक घंटे की ड्राइव पर स्थित है। यहां, आप उल्लू, बाघ, वॉर्थोग जैसे जीव के साथ -साथ बहुत कुछ देखेंगे। 2024 में बाली में घूमने की जगहें के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। वाइल्ड स्पॉटिंग के अलावा यहां विशेष पशु प्रदर्शन भी हैं।
बाली के लिए भारतीयों को वीजा की आवश्यकता :
बाली में 30 दिनों से कम समय के लिए जाने के लिए भारतीय यात्रियों को किसी वीजा की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन यह सुविधा का लाभ आप इंडोनेशिया के कुछ चुने हुए एयरपोर्ट से एंट्री लेकर ही कर सकते है। यदि आप 30 दिनों से अधिक की अवधि के लिए वहां रहने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इंडोनेशिया में एंट्री करते आपको वीजा ऑन अराइवल के लिए आवेदन करना होगा।
बाली की स्थानीय करेंसी : local currency of bali
आपको यह जानकर खुशी होगी कि यहां 1 रुपए = 185 IDR है। बाली में भारतीय रुपये का मूल्य ज्यादा है ।
बाली में ठहरने के स्थान : Where To Stay In Bali
बाली में आपको कई तरह के होटल मिल जाएंगे यहां आप अपने बजट और सुविधानुसार होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे का ऑप्शन चुन सकते हैं।
बाली का प्रसिद्ध भोजन : Bali Famous Food
बाली का स्वादिष्ट भोजन चखने के लिए आप यहाँ के कुछ प्रमुख व्यंजनों में सीप बेटुतु, भुना हुआ चिकन, पेप्स बी पासीह, लेमनग्रास सॉस, केले में लपेट कर बनाई गई मछली डिश, सैंडविच, बर्गर, पास्ता, चिप्स आदि भोजन का आनंद ले सकते हैं।
बाली घूमने का खर्च : Bali Jane Ka Kharcha
यदि बाली घूमने के खर्चों की बात करें तो बाली में 2 लोगों के लिए 5-6 दिनों का पैकेज सुविधानुसार 60-80 हजार रुपये में मिल जाता है। यह यात्रा आपको अन्य किसी भी विदेश यात्रा से सस्ती ही पड़ेगी ।
इन्हे भी जानें –
2 thoughts on “Bali : बाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल”