* बाहरवी सदी का तोरण द्वार , * तेहरवी सदी का हाटकेश्वर मंदिर , * महाभारत काल के इस मंदिर के शिवलिंग को स्वयं भू माना गया है, * रेलवे स्टेशन जहां बचपन में पीएम मोदी ने चाय बेची
2700 वर्षों पुराना वडनगर भारत का पहला इन्स्परैशनल डेस्टिनेशन विलेज बनने को तैयार है । अहमदाबाद से 110 किलोमीटर दूर करीब 27000 हजार की आबादी वाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मस्थली वडनगर को पर्यटन विभाग देश का प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लेस बना रहा है ।
वडनगर डेस्टिनेशन का कार्य 60 – 70 % तक हो चुका है । लोकसभा 2024 से पहले ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा । इस वर्ल्ड क्लास Inspiretional डेस्टिनेशन का दस पर्यटक स्थलों का सर्किट बनाया गया है |
वडनगर आने वाले पर्यटक रेलवे से उतार कर पाथ – वे से सीधे अंबाजी , कोठा तालाब , लटेरी वाव , कीर्ति तोरण , थीम पार्क , शर्मिष्ठा तालाब , आर्ट गैलेरी , बुद्ध मांनेस्टरी , अंडरग्राउंड म्यूजियम , प्रेरणा स्कूल , तानारीरी गार्डन , हाटकेश्वर महादेव मंदिर आदि देख सकेंगे ।
वडनगर में विभन्न पाथ – वे के किनारे फूड स्टाल लगाए जाएंगे । ध्यान की लिए मेडिटेशन सेंटर , एमपी थियेटर बन रहा है । दिव्यंग और सीनियर सिटीजन के लिए गोल्फ कोर्ट की सुविधा होगी |
टूरिस्ट के लिए होगा खास
135 वर्ष प्राचीन स्कूल
वडनगर में बना यह स्कूल 1888 में बना था । प्रधानमंत्री मोदी की शुरुआती पढ़ाई इसी स्कूल में हुई थी । आठ कमरों वाले इस स्कूल को दुबारा बनाया गया है । इसका स्वरूप भी वैसा ही रखा गया है , जैसा ये अपने शुरुआती दौर में था । टेबल – कुर्सी की जगह लकड़ी के फिक्स पट्टे लगाए गए है । इस स्कूल के छत और दरवाजे उसी शैली के है ।
इस स्कूल की सीढ़ियाँ लकड़ी की बनी हुई है इस स्कूल को प्रेरणा स्थल के रूप में तैयार किया गया है ।
ध्यान केंद्र – थीम पार्क
वडनगर में तालाब के पास ज्ञान-ध्यान केंद्र और शास्त्रीय संगीत के सुरों पर आधारित थीम पार्क है यहाँ स्थित आर्ट गैलेरी में आने वाले पर्यटकों को इतिहास दिखाया जा रहा है ।
ज्ञानकुंज हॉस्टल
वडनगर में ज्ञानकुंज नाम से हॉस्टल भी बना रहा है | इस हॉस्टल का भी आधे से अधिक कार्य हो चुका है | यहाँ देश के 1500 बच्चे गौरवशाली इतिहास को समझेंगे |
एक्सपीरियंस म्यूजियम
एशिया का दूसरा सबसे बड़ा लाइव एक्सपीरियंस म्यूजियम का काम भी आधे से ज्यादा हो चुका है । जनवरी 24 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है ।13525 sq मीटर में 326 पिलर पर 21 मीटर ऊंचा होगा यह म्यूजियम , जिसे एक साथ 400 लोगों के देखने की सुविधा होगी ।
यह म्यूजियम एक्सपीरियंस थीम पर आधारित होगा । यानी यहाँ पैदल चलते हुए आपको 2700 वर्ष पुराने इतिहास के दर्शन होंगें । म्यूजियम में लाइट शो भी होगा । बारकोड के जरिए आप अपने आपको पुराने समय में महसूस कर सकेंगे | खुदाई के समय मिले एतिहासिक अवशेषों को म्यूजियम में रखा जाएगा |
शर्मिष्ठा तालाब
वडनगर में , अहमदाबाद के रिवर फ्रंट की तर्ज पर तैयार हो रहा 3.5 किमी का पाथ – वे , वडनगर के चार बड़े तालाबों को जोड़ कर नया आकार देने की भी है तैयारी |
पर्यटकों के लिए रूट मेप
- रेलवे स्टेशन से शर्मिष्ठा तालाब तक सीधे पाथ -वे बनाया जा रहा है पर्यटक स्टेशन से शर्मिष्ठा तालाब आएंगे तालाब , ज्ञान – ध्यान केंद्र , थीम पार्क दिखाया जाएगा |
- यहाँ से ज्ञान कुंज हॉस्टल जाएंगे | इस हॉस्टल को वडनगर की प्रेरक चीजों के साथ तैयार किया जा रहा है | पास ही 135 वर्ष पुराना स्कूल है , जिसे प्रेरणा स्थल नाम दिया गया है |
- यहाँ से सीधे म्यूजियम , जहां 2700 वर्ष पुराने समय का लाइव एक्सपीरियंस मिलेगा |
- म्यूजियम के बाद तानारीरी गार्डन और हाटकेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे |
- मंदिर दर्शन के साथ – साथ वडनगर में बने कीर्ति तोरण सहित प्रमुख दरवाजे दिखाए जाएंगे | और अंत मे रेलवे स्टेशन |
1 thought on “वर्ल्ड क्लास इंस्पिरेशनल डेस्टिनेशन बनेगा – वडनगर”